स्लम बस्तियों से लेकर वेदगुरुकुलम तक फाउंडेशन का प्रयास जारी बक्सर खबर। जिले में एक ऐसा संगठन है, जो समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजाला भर रहा है। महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन पिछले लगभग छह वर्षों से लगातार शहरी और ग्रामीण स्लम बस्तियों में मुफ्त शिक्षा कार्यक्रम चला रहा है। इस नेक पहल का उद्देश्य सिर्फ अक्षर ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि धर्मांतरण जैसी सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाना और समाज का समग्र विकास सुनिश्चित करना है।
फाउंडेशन शहरी इलाकों में तीन और ग्रामीण क्षेत्रों में दो वेदगुरुकुलम भी चला रहा है। इन गुरुकुलों में बच्चों को वैदिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक मूल्यों और नैतिक सिद्धांतों की भी शिक्षा दी जाती है। यह अनूठा संगम बच्चों को जड़ों से जोड़े रखने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार करता है। फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने निशुल्क शिक्षा केंद्रों के बारे में बात करते हुए अपने दृढ़ संकल्प को व्यक्त किया। उन्होंने कहा, हमारा संकल्प है कि समाज के हर उस बच्चे तक शिक्षा पहुंचाई जाए जो अभी भी इस अधिकार से वंचित है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज को जागरूक किया जा सकता है, और धर्मांतरण जैसी कुत्सित प्रवृत्तियों को रोका जा सकता है।