बक्सर खबर: अपराधी बक्सर एसपी के पुलिसिंग व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। परन्तु पुलिस अब तक अपराधियों पर नकेल कसने में विफल है। वहीं धनसोई थाना क्षेत्र के इटढ़िया गांव से पटखवलिया निवासी देवी दयाल पाठक को शराब के नशे में ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि रविवार सुबह देवी दयाल शराब के नशे में हथियार के साथ हंगामा कर रहा था। उसके पास से एक राइफल व छह कारतुस बरामद हुआ। मामले की जांच की जा रही है।


































































































