–सभी चुनाव कर्मी निष्ठा और तत्परता से निभाएं जिम्मेदारी बक्सर खबर। विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सोमवार को नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में बनाए गए प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से किया। यहां द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण सत्र चल रहा था। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण की व्यवस्था, उपस्थिति, अनुशासन, सामग्री वितरण और प्रशिक्षण की गुणवत्ता की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मतदान प्रक्रिया में उपयोग होने वाले ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट के संचालन से जुड़ी गतिविधियों को बारीकी से परखा और मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया कि हर कर्मी को मतदान प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की स्पष्ट और व्यावहारिक जानकारी दी जाए, ताकि मतदान दिवस पर किसी तरह की तकनीकी गलती की गुंजाइश न रहे।
डीएम ने प्रशिक्षण स्थल की सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित कोषांगों को निर्देश दिया कि केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, बिजली, पेयजल और लॉजिस्टिक प्रबंधन की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी कर्मियों का डाटा संकलन, रिपोर्टिंग और मूल्यांकन समयबद्ध ढंग से करने को कहा, ताकि निर्वाचन कार्य की दक्षता बढ़ सके।निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा, तत्परता और निष्पक्षता के साथ करें, जिससे जिले में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और भयमुक्त मतदान संपन्न हो सके।