-एसडीओ से कहा छोटे दुकानदारों के लिए करें जगह की तलाश
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह सोमवार को गंगा सेतु पहुंचे। यहां एनएचआई द्वारा चल रहे पथ निर्माण का उन्होंने निरीक्षण किया। मौजूद पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही मौके पर मौजूद सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा को निर्देश दिया कि रास्ते किनारे होने वाले अतिक्रमण को हटाया जाए।
जिससे आवागमन में अवरोध नहीं हो। जो छोटे दुकानदार हैं। उनके लिए नियमों के अनुरुप जगह तलाश की जाए। लेकिन, गोलंबर के आस-पास मौजूद दुकानों को तत्काल व्यवस्थित किया जाए। क्योंकि इसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


































































































