राजपुर प्रतियोगिता में दिव्या रही अव्वल

0
127

बक्सर खबर।  राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ विशेष योजना अंतर्गत मंगलवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा बक्सर के आदेश के आलोक में वर्ग 10 के छात्र-छात्रा भाग लिये। नेतृत्वकर्ता बीआरपी विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया इस प्रतियोगिता क्षेत्र के अलग-अलग चार विद्यालयों से भाग लिए प्रतिभागी छात्रो के बीच प्रतियोगिता हुआ। जिसमें जल जीवन हरियाली विषय पर निबंध लेखन एवं ऑनलाइन पढ़ाई आवश्यकता या मजबूरी विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता कराया गया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में तियरा हाई स्कूल की छात्रा दिव्या कुमारी प्रथम स्थान पाकर अव्वल रही।

वाद विवाद प्रतियोगिता में इसी स्कूल की छात्रा सलोनी कुमारी दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। वही निबंध लेखन में गोगौरा उच्च विद्यालय के छात्रा शुभम कुमारी द्वितीय रही। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग विद्यालयों से अन्य छात्र रितेश कुमार, छात्रा ज्योति कुमारी, सुमन कुमारी, प्रतिभा कुमारी आदि ने भाग लिया। जिनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद शबान अंसारी, प्रतापी भीमराव भास्कर, राहुल चौबे, संतोष कुमार ने प्रतिभागी छात्रों के बीच निर्णायक की भूमिका अदा किया। प्रथम और द्वितीय स्थान पर चयनित छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला मुख्यालय भेजा जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here