आरके ज्वैलर्स का मोबाइल एप रविवार को लांच, घर बैठे करें खरीदारी बक्सर खबर। धनतेरस और दीपावली पर सोने-चांदी की खरीददारी को शुभ माना जाता है। इसी अवसर पर जिले के मशहूर आरके ज्वैलर्स एक नया कदम उठाने जा रहे हैं। अब ग्राहकों को सोना-चांदी खरीदने के लिए शोरूम तक आने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि घर बैठे मोबाइल एप के जरिए सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश व खरीददारी कर सकेंगे। इस App की लांचिंग 5 अक्टूबर को R.K. ज्वैलर्स, पुराना चौक स्थित शोरूम पर की जाएगी। उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले पहले 100 ग्राहकों को 100 मिलीग्राम सोने का तोहफा दिया जाएगा।
R.K. ज्वैलर्स, राजकिशोर गोल्ड ज्वैलरी प्रा. लि. के निदेशक विनय सर्राफ ने बताया कि बीते वर्षों में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार वृद्धि हुई है। ऐसे में यह App निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और लाभकारी प्लेटफॉर्म साबित होगा। उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। इस दौरान लोग न केवल App के बारे में जान पाएंगे बल्कि इसे वहीं से डाउनलोड कर निवेश की शुरुआत भी कर सकेंगे। विशेष जानकारी नीचे देखें….