बक्सर खबर। इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र अमित ने जेईई की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उसने सामान्य वर्ग में 16271 वां स्थान पाया है। जबकि ओबीसी कोटी में उसका रैंक 3498 है। अमित यादव प्रारंभ से ही होनहार छात्र है। उसके पिता परशुराम यादव शिक्षक हैं। जो मध्य विद्यालय कमधरपुर में बतौर प्रधान शिक्षक कार्यरत हैं। बेटे की सफलता पर पूरे परिवार को हर्ष है। अमित मूल रुप से सिमरी प्रखंड के राजपुर, नवरंग राय डेरा का निवासी है। फिलहाल उसके पिता व घर के अन्य सदस्य बक्सर गोलंबर के पास रहते हैं।


































































































