क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 63 खिलाड़ियों में से 56 ने मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया बक्सर खबर। आरा में 6 और 7 अगस्त को हुई राष्ट्रीय स्तर खेल-कूद प्रतियोगिता के क्लस्टर चरण में डीएवी पब्लिक स्कूल बक्सर के खिलाड़ियों ने ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई वाह-वाह कर उठा। स्कूल के 63 खिलाड़ियों में से 56 ने मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। जिनमें 49 स्वर्ण और 7 रजत शामिल हैं। प्रतियोगिता में ताइक्वांडो, जूडो, रेसलिंग और बॉक्सिंग जैसे मार्शल आर्ट व शक्ति-आधारित खेलों में डीएवी बक्सर के खिलाड़ियों का दबदबा देखने लायक था। ताइक्वांडो में तेज किक, सटीक ब्लॉक और फुर्तीले मूव्स से विरोधियों को चारों खाने चित्त किया। बालक और बालिका दोनों वर्गों में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी चमके।
जूडो खिलाड़ियों ने बेहतरीन थ्रो और होल्ड से रजत और स्वर्ण बटोरे, वहीं रेसलिंग में पहलवानों ने फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन दोनों में दबदबा बनाकर कई मुकाबले एकतरफा जीत लिए। अंडर-17 के एक पहलवान ने तो अपने सभी मुकाबले नॉकआउट अंदाज में खत्म किए। बॉक्सिंग रिंग में मुक्केबाजों ने तेज पंच, मजबूत डिफेंस और बेहतरीन रणनीति से दर्शकों की तालियां बटोरीं। नतीजा मेडल टेबल में डीएवी बक्सर सबसे ऊपर रहा।

समापन समारोह में प्राचार्य सह प्रक्षेत्र पदाधिकारी वी. आनंद कुमार ने खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से हर चुनौती पार की जा सकती है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी खेल और शिक्षा दोनों में उत्कृष्ट हैं।” राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची भी जारी की गई, जिनमें डीएवी बक्सर के कई नाम शामिल हैं।प्रतियोगिता में पटना और बक्सर जोन के 24 विद्यालयों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।