डीएवी के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, दसवीं और बारहवीं दोनों में शानदार प्रदर्शन

0
1444

90% से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों की लंबी फेहरिस्त, औसत स्कोर भी रहा शानदार                               बक्सर खबर। सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जैसे ही मंगलवार को घोषित हुए, स्थानीय लालगंज स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के कैंपस में जश्न का माहौल बन गया। छात्रों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में सपने चमकते दिखे। अपनी मेहनत और शिक्षकों की मेहनत रंग लाई और इस साल का रिजल्ट स्कूल के लिए बेहद गौरवशाली रहा।इस साल दसवीं बोर्ड परीक्षा में डीएवी के 220 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 30 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। वहीं, 134 छात्रों ने 75% से ऊपर अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। दसवीं का औसत स्कोर 73 रहा, जो किसी भी स्कूल के लिए गर्व की बात है। बारहवीं कक्षा में कुल 34 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 4 छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए और 28 छात्रों ने 75% से अधिक अंक लाकर शानदार प्रदर्शन किया। इस वर्ग का औसत स्कोर 78.41 रहा। यह बीते साल के शानदार रिजल्ट की कड़ी को और मजबूत करता है।

विद्यालय के प्राचार्य वी आनंद ने सभी सफल छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी की साझा मेहनत और समर्पण का नतीजा है। उन्होंने स्कूल के स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे शिक्षा के साथ-साथ मूल्यों की शिक्षा भी बच्चों को दे रहे हैं, जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगी। यह उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी डीएवी का बारहवीं का परिणाम न केवल उत्कृष्ट रहा था, बल्कि यह बिहार के सभी डीएवी स्कूलों में सर्वश्रेष्ठ था। इस बार भी स्कूल ने उसी स्तर को बनाए रखा है। इस शानदार प्रदर्शन ने स्कूल के शैक्षिक वातावरण को और भी सुदृढ़ किया है और आने वाले समय के लिए एक नई प्रेरणा दी है। छात्रों की यह सफलता बाकी बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here