-स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के पास सुबह हुई दुर्घटना
बक्सर खबर। चलती से ट्रेन से उतरने का प्रयास मंगलवार को एक पिता के लिए जानलेवा साबित हुआ। दुर्घटना सुबह पौने दस के लगभग प्लेटफार्म संख्या दो के पास हुई। जब न स्टॉप ट्रेन अर्चना एक्सप्रेस डाउन लाइन से गुजर रही थी। उसमें सफर कर रहे हरेन्द्र पांडेय (55 वर्ष) ट्रेन न रुकते देख उतरने लगे और अपनी जान गवां बैठे। वे पड़ोसी जिले रोहतास के थाना मलियाबाग, ग्राम धर्मकंधा के निवासी थे।
उनके परिवार वालों को जब इसकी सूचना मिली तो वे भागे-भागे मौके पर पहुंचे। पता चला किसी आयोजन में शामिल होने पटना गए थे। उन्होंने अपनी बेटी की शादी भी तय कर रखी है। जल्द ही उसका विवाह होना था। लेकिन, यहां तो अनहोनी हो गई। पूरा परिवार इस दुर्घटना के कारण सदमे में आ गया है। इसकी पुष्टि रेल पुलिस ने करते हुए कहा कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


































































































