-जदयू की अंजुम आरा दूसरे नंबर पर 6 हजार से पीछे
बक्सर खबर। डुमरांव विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार अंजुम आरा पिछड़ रहीं हैं। वहां 8 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। उसके अनुसार अंजुम छह हजार के अंतर से पीछे हैं। सीपीआई उम्मीदवार अजीत कुमार फिलहाल 18338 मत पाकर सबसे आगे हैं। फिलहाल निर्दलीय उम्मीदवार ददन यादव, पप्पु यादव, और श्रीकांत यादव तो बड़े अंतर से इस मुकाबले में पीछे हैं। यहां के प्रमुख उम्मीदवारों को आठवें राउंड में मिले मत इस प्रकार हैं।
अंजुम आरा जेडीयू- 11978
अखिलेश सिंह लोजपा – 891
बंटी शाही- रालोसपा – 2906
अजीत कुमार सिंह, सीपीआई (महागठबंधन)- 18338
ददन यादव निर्दलीय – 2203
शिवांग विजय सिंह निर्दलीय- 2419


































































































