——दहिवर गांव में पीड़ित परिवार से मिला प्रतिनिधिमंडल बक्सर खबर। बिहार बंद को लेकर कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शहर में बंदी पूरी तरह फ्लॉप रहा और इसका कहीं असर नहीं दिखा। चौबे ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी आखिर किस बात की माफी मांगें, जबकि गाली देने वालों पर पहले ही प्राथमिकी दर्ज है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार गांधी परिवार समेत महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ऐसे हथकंडे अपना रही है, लेकिन जनता अब इनसे वाकिफ हो चुकी है और चुनाव में इसका जवाब देगी। वहीं, डॉ. मनोज पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार बंद का जिले में कोई असर नहीं हुआ। शहर में रोजमर्रा की तरह दुकानों और बाजारों में रौनक रही। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार यानी “वोट” का अधिकार छीन रही है। चुनाव आयोग से मिलीभगत कर जनता के अधिकार पर चोट की जा रही है। जनता गुस्से में है और विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी।
वही दूसरी ओर दहिवर गांव में जहरीला खाना खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गए थे। जिसमें पिता और पुत्र की मौत उसी दिन हो गई, जबकि बाकी पांच लोग सदर अस्पताल में इलाज हुआ। गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर कठोर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के एससी-एसटी पर्यवेक्षक घनश्याम सहाय भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सरकार से सहायता राशि अवश्य मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल में जय राम, राम वीरेंद्र राम और राजू यादव भी शामिल थे।