सदाकत आश्रम में हुई लंबी चर्चा, प्रीती शिंदे के साथ भेंट किया संविधान बक्सर खबर। बिहार स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय माकन से बुधवार को पटना सदाकत आश्रम में जिले के कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की। यह टीम पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में पटना पहुंची थी। बैठक में स्क्रीनिंग के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। मौके पर बक्सर लोकसभा की जिला स्क्रीनिंग कमेटी की मेंबर और युवा नेत्री प्रीती शिंदे से भी नेताओं ने मुलाकात की और उनके साथ अजय माकन को भारत का संविधान भेंट किया।
मुलाकात के दौरान डॉ. प्रमोद ओझा, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, जय राम राम, निर्मला देवी, वीरेंद्र राम, राजू यादव सहित कई समर्पित कांग्रेसी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में स्क्रीनिंग 2025 को लेकर अपनी राय रखी और संगठन की मजबूती पर जोर दिया।