कांग्रेस युवा नेताओ ने राहुल गांधी के समक्ष उठाया किसानों की समस्या

0
253

बक्सर खबर: जिले के तीन युवा कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष किसानो की समस्या कि बात रखी। जिसमें प्रदेश सचिव विभोर कुमार द्विवेदी, जिला युवा अध्यक्ष पंकज उपाध्याय व राहुल चौबे ने शनिवार को राहुल गांधी से मुलाकात कर स्थानीय किसानों कि गंभीर मुद्दे पर अपनी बातों को रखा।

विभोर ने बताया दिल्ली में हुए राष्ट्रीय युवा किसान कार्यकारणी की बैठक में पुरे बिहार से 15 युवा नेताओं का चयन किया गया था। जिसमें बक्सर से हम तीनों को भेजा गया गया था। अधिवेशन के बाद राहुल गांधी ने तय कार्यक्रम के अनुसार 15 मिनट तक अकेले में मुलाकता की। जिसमें बिहार सरकार द्वारा जिले किसानों के साथ सौतेला व्यवहार को बारीकी से रखी गई। जिसमें सिचाई जैसी गंभीर समस्या जो पिछले डेढ़ दशकों से जिले के लिए बना हुआ है। इसके अलावे सदर विधायक संजय कुमार उर्फ मुन्ना तिवारी के द्वारा किसान महापंचायत के आयोजन के बारे में बताया गया। जिसमें राहुल जी ने कहा कि आप सब लोग मदद करे। पार्टी कार्यों के सफलता के अधार पर बक्सर लोकसभा की प्रत्याशी तय करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here