-जिला प्रशासन ने जारी किया नया नंबर
बक्सर खबर। जन शिकायत कोषांग फोन पर लोगों की शिकायत दर्ज करता है। इसके लिए जिला प्रशासन ने नया नंबर जारी किया है। जिस पर आवेदक व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी अर्जी भेज सकते हैं। हालांकि यह सुविधा अपने जिले में पहले से है।
लेकिन, जो नंबर पहले जारी किया गया था। वह बंद हो चुका है। इस वजह से नया नंबर जारी किया गया है। 8797600372, इस नंबर का प्रयोग फिलहाल किया जा सकता है। यहां ध्यान रखने योग्य बात यह है कि इस पर सिर्फ व्हाट्सएप किया जा सकता है। फोन के लिए यह नंबर नहीं है।


































































































