——शांतिपूर्ण माहौल में हुई मैट्रिक और इंटर की परीक्षा बक्सर खबर। शनिवार को जिले में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में किया गया। जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन और शांति बनी हुई थी। जिला दण्डाधिकारी ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा पूरी तरह से स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से कराई जाए।
इधर, मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के दौरान राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में एक अभ्यर्थी को कदाचार करते हुए पकड़ा गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। संबंधित छात्रा के विरुद्ध नियमानुसार आगे की कार्रवाई जारी है।