‌‌‌ दिवंगत शिक्षक को साथियों ने दी श्रद्धांजलि, रखा मौन

0
41

– शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में हुई थी मौत
बक्सर खबर। शादी समारोह में शामिल होने गए शिक्षक की अनहोनी की वजह से रविवार को मौत हो गई थी। उन दिवंगत शिक्षक स्वर्गीय नंदन कुमार सिंह प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय बिशनपुरा ईटाढी के निधन के उपरांत प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सर्वदलीय शिक्षक संघों द्वारा शोक सभा का आयोजन राजकीय मंगलवार को बुनियादी विद्यालय बक्सर के प्रांगण में आयोजित हुआ। इसकी जानकारी देते हुए शिक्षक नेता शिवजी दुबे ने बताया

वे बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। लेकिन, उनके साथ ऐसी दुखद घटना हुई की पूरा शिक्षक समाज आहत हैं। हम सभी ने उनके लिए मौन रखकर परमात्मा से प्रार्थना की। शोक सभा में राम अवतार पांडे, वेदपाल सिंह,  अजय सिंह, सुदर्शन मिश्रा, कृष्ण बिहारी राय, बृज बिहारी राय, सौरभ कुमार, रवि राय, अमरेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, सुरेंद्र राय, धनंजय सिंह, रविंद्र रावत, ओम प्रकाश पांडे, अमित कुमार आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here