—पीड़िता का सदर अस्पताल में कराया गया मेडिकल जांच बक्सर खबर। शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद मुकरने वाले युवक को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़िता की पहचान फोन के माध्यम से हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुकहां गांव निवासी विमलेश कुमार यादव की करीब एक साल पहले ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की एक युवती से मोबाइल फोन पर बातचीत शुरू हुई थी। बातचीत का सिलसिला बढ़ते-बढ़ते दोनों के बीच प्रेम संबंध कायम हो गया। दोनों ने शादी करने का वादा भी किया, लेकिन इसी दौरान युवक ने शादी से इंकार कर दिया।
शादी से इंकार के बाद पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया और एफआईआर दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।महिला थानाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी ने पत्रकारों को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।