चौसा में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव सभा में उमड़ा जनसैलाब, सैकड़ों बनें नए सदस्य बक्सर खबर। जन सुराज पार्टी द्वारा चौसा बाजार स्थित रामलीला मंच पर ‘जन संवाद बिहार बदलाव सभा’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भागीदारी रही और चौसा की फिजा में बदलाव का संकल्प गूंजता रहा। सभा के मुख्य अतिथि एवं शाहाबाद चुनाव अभियान प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार को अब जातिवाद और भ्रष्टाचार से ऊपर उठकर न्यायसंगत नेतृत्व की जरूरत है। जन सुराज पार्टी का मकसद सिर्फ सत्ता में आना नहीं, बल्कि राजनीति में नीयत और नीति दोनों का बदलाव लाना है।”
कार्यक्रम में बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा, युवाओं का पलायन रोकना, महिलाओं को सुलभ ऋण सुविधा, बुजुर्गों को 2000 पेंशन और किसानों को खेती से लाभकारी आमदनी जैसे पांच प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। चौसा के स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं, जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे शामिल रहे। सभा में महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों और किसानों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। कई महिलाएं अपनी बात मंच तक पहुंचाने में सक्रिय दिखीं। सभा के अंत में चले सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोगों ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और बदलाव यात्रा का हिस्सा बने। कार्यक्रम प्रभारी सऊद आलम ने कहा कि, “बिहार की राजनीति को अब जाति-पांति से ऊपर उठकर मुद्दों की राजनीति की तरफ मोड़ना होगा।” जिला महासचिव रेखा कुशवाहा ने युवाओं और महिलाओं से अपील की कि, “अब वोट भविष्य देखकर करें, न कि जाति देखकर।” महिला जिलाध्यक्ष अंशु श्रीवास्तव ने कहा कि, “अगर बदलाव लाना है, तो महिलाओं को निर्णय प्रक्रिया में आगे आना होगा।”

युवा प्रभारी नरेंद्र मिश्रा उर्फ बजरंगी मिश्रा ने युवाओं से आह्वान किया कि, “यह समय है राजनीति को गंदगी से साफ करने का, युवाओं को आगे आकर नेतृत्व संभालना होगा।” कार्यक्रम का संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता अजय मिश्रा ने किया और अंत में उन्होंने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनता का आभार प्रकट करते हुए संकल्प लिया कि शाहाबाद क्षेत्र में बदलाव की यह यात्रा लगातार आगे बढ़ती रहेगी। कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद डॉ बीआर दास, बसंती देवी, उप चेयरमैन विकास राज, वार्ड पार्षद गोलू दूबे, महेंद्र पांडेय, शैलेश कुशवाहा, चंदन चौधरी, बनारसी पांडेय, पिंटू उपाध्याय, गुड़िया देवी, रुबी किन्नर, राम प्रकाश मिश्रा, करुणानिधि दूबे, दिलीप सिंह, रवि सिन्हा, अजीत सम्राट, दुनिया पांडेय, मनोज केसरी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।