चंदन मिश्रा हत्याकांड: छह में से पांच शूटरों की हुई पहचान

0
1994

फुलवारी शरीफ और बक्सर से जुड़े हैं सभी शूटर, गिरफ्तारी जल्द                                                       बक्सर खबर। पारस हॉस्पिटल में गुरुवार को इलाज के दौरान गोली मारकर कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या ने पूरे बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया था। लेकिन अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पांच शूटरों की पहचान हो चुकी है, जिनमें मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह भी शामिल है। पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है और दावा कर रही है कि सभी अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

पारस अस्पताल के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में जो युवक सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में बिना टोपी के नजर आ रहा था, उसकी पहचान तौसीफ बादशाह के रूप में हुई है। तौसीफ सेंट कैरेंस स्कूल से पढ़ा है और पटना के फुलवारी शरीफ और नौसा इलाके में जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ है। तौसीफ खुद को अक्सर ‘बादशाह’ के नाम से लोगों के बीच पेश करता था। पुलिस के अनुसार, उसी ने सुपारी लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की। तौसीफ के अलावा जिन चार अन्य शूटरों की पहचान हुई है, उनके नाम हैं आकिब मालिक, मोनू सिंह , मुस्तकीम और बलवंत सिंह। इनमें से तीन आरोपी पटना के फुलवारी शरीफ के रहने वाले हैं जबकि बलवंत और मोनू बक्सर जिले का निवासी है। पारस अस्पताल की गोलीबारी का जो लाइव वीडियो सामने आया है, उससे पुलिस को बड़ी मदद मिली।

शूटर तौसीफ व अन्य

अस्पताल के बाहर दूसरे वीडियो में यह साफ दिख रहा था कि किस तरह छह की संख्या में शूटर अस्पताल पहुंचे, चंदन मिश्रा को गोलियों से छलनी किया और फिर दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आराम से फरार हो गए। दोनों बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे। छह शूटरों में से अबतक पांच की पहचान कर ली गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इतनी बड़ी वारदात के दौरान अस्पताल में कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। हत्यारे आराम से अस्पताल में घुसे और वारदात को अंजाम देकर निकल गए। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन शूटरों को चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी किसने दी और इसके पीछे की असली वजह क्या थी। इन सवालों का जवाब आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मिल पाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here