एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा को चेम्बर ऑफ कामर्स ने दी शुभकामनाएं

0
264

-रेडक्रॉस भवन में भी आयोजित किया गया सम्मान समारोह
बक्सर खबर। सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा अब भागलपुर के लोक शिकायत पदाधिकारी बन गए हैं। उनका तबादला पिछले दिनों हो गया था। शुक्रवार को वे बक्सर आए तो यहां लोगों ने उनके सम्मान में कई समारोह आयोजित किए। शुक्रवार को शहर के गोयल धर्मशाला में चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा समारोह आयोजित किया गया।

जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने की। इसकी जानकारी सचिव दौलत गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया। हम सभी उनके लिए मंगल कामना करते हैं। वे आगे चलकर आईएएस पदाधिकारी बने और यहां पुन: बक्सर आकर हम सभी को अपना स्नेह प्रदान करें। हालांकि यह विदाई समारोह था। इस वजह से सबका मन बोझिल था।

धीरेन्द्र मिश्रा के साथ उपस्थित शहर के व्यवसायी

हालांकि सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें अंग वस्त्र व फूल के गुलदस्ते देकर अपना स्नेह प्रकट किया। इस दौरान संजय मिश्रा, दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, निर्मल कुमार सिंह, अनिल मानसिंहका, रवि निर्मल तथा कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे। आज शनिवार को भी रेडक्रॉस भवन में अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें शहर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here