सभापति कमरुन निशा ने मांगा छठव्रतियों से आशीर्वाद, अगले साल होंगे और बेहतर इंतजाम 

0
266

उषा अर्घ्य के बाद सभापति ने लिया नगर परिषद के कामों का जायजा, श्रद्धालुओं ने सराहा लाइट और सफाई की व्यवस्था                                                                  बक्सर खबर। लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर नगर परिषद की सभापति कमरुन निशा ने मंगलवार की सुबह आंचल फैला कर छठव्रतियों से प्रसाद और आशीर्वाद मांगा। उन्होंने नाथ बाबा घाट और रामरेखा घाट पहुंचकर भगवान भास्कर व छठी मैया से शहर की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस दौरान उनके साथ चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी भी मौजूद रहे। सभापति ने घाटों पर पहुंचकर नगर परिषद की ओर से किए गए इंतजामों का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं और अगले वर्ष इससे भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

ज्ञात हो कि नगर परिषद ने इस वर्ष घाटों पर सफाई, सुरक्षा और लाइटिंग की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया था। सिपाही घाट से लेकर अहिरौली घाट तक सभी प्रमुख घाटों पर बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम और लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी। वहीं, वीर कुंवर सिंह सेतु को भी खूबसूरती से सजाया गया था, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण और चर्चा का केंद्र बना रहा। श्रद्धालुओं ने नगर परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस बार घाटों पर साफ-सफाई और रोशनी की चमक ने पूरे माहौल को भक्ति और उत्साह से भर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here