—–संघ सम्पूर्ण समाज का संगठन कर रहा है: राजेंद्र प्रसाद बक्सर खबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की पावन बेला में नगर की सोमेश्वर स्थान बस्ती, बंगाली टोला बस्ती और सिमरी खंड के बाजार में उत्सव सह शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां भगवती के चित्र के समक्ष शस्त्र पूजन से हुई उसके बाद अपने-अपने बस्ती क्षेत्रों में स्वयंसेवकों ने पर संचलन किया। अपने उद्बोधन में प्रांत कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि संघ की यात्रा विरोध, उपहास और उपेक्षा के बीच शुरू हुई। उस पर कई बार प्रतिबंध लगे, जेल की दीवारों के भीतर भी संगठन का कार्य चलता रहा। सर्वोच्च न्यायालय ने संघ को निर्दोष माना और आज संघ समाज का संवाहक बनकर खड़ा है। उन्होंने बताया कि संघ ने शिक्षा, मजदूर, सेवा, आदिवासी, संस्कार और धर्म सहित हर क्षेत्र में संगठन खड़ा किया है।
राजेंद्र प्रसाद ने संघ के पंच-परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए समाज को एकता, सौहार्द, आत्मनिर्भरता, संस्कार और राष्ट्र-निष्ठा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह उत्सव केवल विजयादशमी का पर्व नहीं, बल्कि अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने का संकल्प है। शस्त्र पूजन परंपरा के साथ-साथ राष्ट्र और धर्म रक्षा का प्रतीक है। शताब्दी वर्ष में संघ वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हर परिवार तक पहुंचने की योजना बना रहा है। मुख्य शिक्षक के रूप में राहुल कुमार ने भूमिका निभाई, वहीं अवधेश पांडेय ने भावपूर्ण एकल गीत प्रस्तुत कर वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।

कार्यक्रम में प्रांत कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद, विभाग कार्यवाह विमल कुमार सिंह, नगर संघचालक ओमप्रकाश वर्मा, विभाग धर्म जागरण संयोजक श्रीमन नारायण राय, विभाग बौद्धिक प्रमुख कन्हैया दूबे और खंड कार्यवाह बृजराज पाठक जिला कार्यवाह चंदन प्रकाश, जयशंकर राय, गौरव कुमार, मोहन वर्मा, उदय राय, सोनू दूबे, रामधनी पांडेय, बृजकिशोर मिश्रा, राधेश्याम राय समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और मातृशक्ति उपस्थित रही।