-महिलाओं के लिए ले तैयार किए गए हैं विशेष प्रोडक्ट
बक्सर खबर। ठंड का मौसम शुरू होते ही गर्म कपड़ों का बाजार सज जाता है। लेकिन, अक्सर देखा जाता है। महिलाओं के लिए बेहतर, ब्रांडेड और किफायती कपड़ों की बाजार में कमी रहती है। इन बातों का ध्यान रखने वाली मोंटी कार्लो ग्रुप की कंपनी सीएंडडी ने आकर्षक और आरामदायक कपड़ों की श्रृंखला तैयार की है।
शहर के पीपी रोड स्थित ऐलन सॉली शोरूम के उपरी मंजिल पर इसका शोरूम स्थित है। जहां लेडीज कुर्ती, लोवर, जैकेट, हुड्डी और बहुत कुछ उपलब्ध है। इसकी जानकारी देते हुए डीसी गुप्ता ने बताया कि महिलाओं के अलावा किफायती दर पर युवाओं के लिए कपड़े हमारे यहां उपलब्ध है। ग्राहकों के लिए ऑफर है। जिसकी जानकारी के लिए लोगों को स्टोर तक आना पड़ेगा। (विज्ञापन हित की खबर)

































































































