–फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, हालत स्थिर बक्सर खबर। धनसोई थाना क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। अमरपुर गांव के समीप नहर किनारे एक झोले में रखे नवजात शिशु के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नवजात को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए इटाढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने नवजात की स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
फिलहाल सदर अस्पताल में नवजात का इलाज चल रहा है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। धनसोई थानाध्यक्ष विकास कुमार ने पत्रकारों को बताया कि नवजात को सुरक्षित इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है तथा मामले की सूचना चाइल्ड लाइन को भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि बच्चे के माता-पिता और उसे नहर किनारे छोड़ने वाले लोगों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। इस अमानवीय घटना ने समाज को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि……






























































































