बक्सर खबर। पुलिस का ऑपरेशन मजनू लगातार चल रहा है। आज मंगलवार को नगर में 14 एवं डुमरांव में 1 युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जैसा की ज्ञात है। पुलिस ऐसे युवाओं और किशोरों को तब तक रोककर रखती है। जब तक घर वाले वहां आकर उनकी करतूत जान नहीं लेते। ऐसे युवाओं को बांड भरवाकर छोड़ जाता है।
जिससे यह पता चल सके की उनकी गतिविधि कैसी है। बेवजह कोचिंग, स्कूल, पब्लिक प्लेस पर मटरगस्ती करने वालों को पुलिस रोक लेती है। इस लिए यह जरुरी है कि वैसे युवा जो पढ़ने की उम्र में हैं। वे ऐसी हरकतों से बाज आए। यह अभियान पिछले कुछ दिनों से जिले में जारी है। एक दिन पहले पुलिस ने बक्सर, डुमरांव और नया भोजपुर में कुल 32 युवाओं को हिरासत में लिया था।




































































































