कैमरा लूटकांड का खुलासा: कट्टा लहराकर वीडियोग्राफर से लूटे गहने-कैश, पांच गिरफ्तार

0
784

ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लुटेरे चढ़े हत्थे, हथियार और लूटा गया सामान बरामद  बक्सर खबर। डुमरांव में आधी रात राहगीरों से लूटपाट करने वाले शातिर अपराधियों के एक गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने पांच बदमाशों को धर दबोचा है। इनके पास से देशी कट्टा, कारतूस, मोबाइल, नकदी और वीडियो कैमरा समेत कई सामान बरामद किए गए हैं। 17 मई की रात डुमरांव में सिर्फ दो घंटे के अंदर दो अलग-अलग स्थानों पर लूट की घटनाओं से अफरा-तफरी मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शुभम आर्य ने डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। पुलिस की तत्परता से इस गैंग का पर्दाफाश हो सका।

डुमरांव एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई निवासी विवेक कुमार ने शिकायत दी थी कि वे वैजनाथपुर गांव में तिलक समारोह की वीडियोग्राफी कर लौट रहे थे। तभी बसंतपुर के पास साजन ईंट भट्ठा के नजदीक कुछ युवकों ने कट्टा दिखाकर उनका वीडियो कैमरा, 700 रुपये और सोने का लॉकेट लूट लिया। विवेक कुमार ने तिलक समारोह के आयोजक मनु तिवारी के भाई अमित तिवारी को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए चार अपराधियों को पकड़ लिया। इस दौरान यह भी सामने आया कि हलवाई से भी मोबाइल और 500 रुपये की लूट की गई थी। दो आरोपी मौके से फरार हो गए।

मुरार थाना में केस संख्या 37/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पूछताछ के बाद दो और अपराधियों के नाम सामने आए, जिनमें से एक दीपू कुमार को रोहतास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से देशी कट्टा और एक खोखा बरामद हुआ।

पकड़े गए अपराधी: 1. रवि कुमार, पिता रामजी सिंह, गांव अमिरता, थाना सूर्यपुरा, रोहतास 2. अनिश कुमार उर्फ राज, पिता दुर्गादत्त सिंह, गांव केसठ, थाना नावानगर 3. रवि कुमार, पिता लक्ष्मण यादव, गांव कटरिया, थाना अगिआंव बाजार, भोजपुर 4. अंजित सहारा, पिता धनजी सिंह, गांव गोशलडीह, थाना सूर्यपुरा, रोहतास 5. दीपू कुमार, पिता अरुण शर्मा, गांव उसरी, थाना दावथ, रोहतास। गौरतलब है कि अनिश और रवि पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर गठित टीम में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी,सीआई श्रीनाथ कुमार,मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार,वासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती सहित मुरार थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here