– 2019 में पास की थी बीपीएससी की परीक्षा
बक्सर खबर। रोहतास के डीएम धर्मेन्द्र कुमार मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने बक्सर की रहने वाली बिहार प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अनु पांडेय को अपना जीवन साथी बनाया। धर्मेन्द्र 2013 बैच के अधिकारी हैं। जबकि अनू पांडेय बिहार प्रशासनिक सेवा 62वीं बैच की अधिकारी हैं। पहले वे सासाराम में बतौर सीनियर डिप्टी कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुकी हैं। फिलहाल कृषि विभाग पटना में ओएसडी कार्य कर रहीं हैं।
मंगलवार को इनकी शादी झारखंड के पतरातु में हुई। जहां अनू के माता-पिता रहते हैं। वैसे यह परिवार बक्सर जिले के सोनबरसा का रहने वाला है। अनु के पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। वहीं रहकर बेटी ने भी परीक्षा की तैयारी की थी। हालांकि प्रारंभिक शिक्षा अपने पैतृक शहर के डीएवी स्कूल में हुई है। उनके बड़े भाई भी शिक्षा विभाग में नौकरी करते हैं और बक्सर में ही रहते हैं।



































































































