बक्सर पब्लिक स्कूल के नन्हे वैज्ञानिकों की उड़ान से सजा विज्ञान महोत्सव

0
28

चंद्रयान-3 से स्मार्ट सिटी तक, ग्लोबल वार्मिंग और जल–जीवन–हरियाली पर बच्चों की वैज्ञानिक सोच ने बटोरी सराहना                                                                  बक्सर खबर। शहर के बाजार समिति रोड स्थित बक्सर पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विज्ञान एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक एवं शानदार लगभग 150 मॉडल और प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गए। नन्हे वैज्ञानिकों की सोच, नवाचार और वैज्ञानिक प्रतिभा को देखकर अतिथि, अभिभावक एवं शिक्षक आश्चर्यचकित रह गए। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र प्रसाद, पत्रकार डॉ. शशांक शेखर, रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीना सिंह, समाजसेवी राजकुमार सिंह, शिक्षाविद श्रीनिवास चतुर्वेदी तथा बक्सर पब्लिक स्कूल के निदेशक निर्मल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने घरेलू उपयोग की वस्तुओं से लेकर देश-दुनिया की नई चुनौतियों, ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे, ऊर्जा संसाधनों की कमी और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अनेक मॉडल प्रस्तुत किए।

इसके साथ ही प्रदेश सरकार के जल–जीवन–हरियाली अभियान को गति देने वाले कृषि आधारित मॉडलों और विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों ने दर्शकों का ध्यान खींचा। प्रदर्शनी में चंद्रयान-3, मिसाइल रॉकेट, रोबोट, ऑटोमैटिक अग्निशामक यंत्र, सोलर पावर प्लांट, रॉकेट लॉन्चर, स्मार्ट सिटी, सोलर जेनरेटर, हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट, कृत्रिम फेफड़े, कृत्रिम हृदय, दुर्घटना सेंसर मशीन, चोरी रोकने हेतु सेंसर अलार्म, न्यूक्लियर पावर प्लांट, मानव का कृत्रिम डीएनए सहित करीब 150 मॉडल प्रदर्शित किए गए। मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और नवाचार की भावना को बढ़ावा देते हैं। नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीना सिंह ने कहा कि बच्चों ने बेहतरीन मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच का शानदार प्रदर्शन किया है।

फोटो – विज्ञान प्रदर्शनी मेला को संबोधित करते विद्यालय निदेशक निर्मल कुमार सिंह

विद्यालय के निदेशक निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों ने बिना किसी शिक्षक की प्रत्यक्ष सहायता के अपने-अपने मॉडल तैयार किए हैं, जो उनकी अंतर्निहित प्रतिभा का प्रमाण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये बच्चे भविष्य में अपने प्रदेश और देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे। इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सेंट मैरी स्कूल नया बाजार के प्रिंसिपल एमलम डोमिनिक, सिल्वर बेल्स स्कूल के निदेशक प्रदीप ओझा, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, सत्यदेव मिल के संचालक विश्वदेव प्रसाद, बिहार सेंट्रल स्कूल के सचिव सरोज कुमार सिंह, संजय सिंह, महाराजा कॉलेज के पूर्व हिंदी प्राध्यापक प्रो. शिवमंगल राय, शिक्षक राम बिहारी सिंह, रोटरी सदस्य एसएम साहिल, मनीष पांडेय, मनोज कुमार वर्मा, मंजेश केशरी सहित अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here