-बक्सर का चुनाव पहले चरण में, दस अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना
बक्सर खबर। बिहार चुनाव की तिथियां भारत निर्वाचन आयोग ने जारी कर दीं हैं। राजधानी पटना में सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा। इसमें 18 जिले शामिल हैं। दूसरे चरण का मतदान 11 नंबर को होगा। जिसमें बीस जिले शामिल हैं। अर्थात दो चरण में बिहार की कुल 243 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। 14 को मतगणना का कार्य पूरा होगा।
बक्सर और आस-पास के जिलों का चुनाव प्रथम चरण में होगा। इसकी अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी। 17 तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 28 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। और 20 को नाम वापसी। इसके उपरांत 15 दिनों का समय उम्मीदवारों के पास चुनाव प्रचार के लिए होगा। क्योंकि 6 नवंबर को ही प्रथम चरण का मतदान होना है। इसमें बक्सर के पड़ोसी जिले, रोहतास, कैमूर आदि शामिल नहीं हैं।
दूसरा चरण की अधिसूचना 13 को
बक्सर खबर। दूसरे चरण की अधिसूचना 13 को जारी होगी। 20 तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। 21 को नामांकन पत्रों की जांच और 23 को नाम वापस लिया जा सकेगा। इसके लिए मतदान की तिथि 11 नवंबर है। दूसरे चरण में कुल 20 जिलों को शामिल किया गया है। जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर आदि शामिल हैं।




































































































