भाकपा-माले का धरना-प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन बक्सर खबर। बिहार में नई सरकार बनने के बाद से राजधानी पटना समेत लगभग सभी जिलों में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। इसी मुद्दे पर भाकपा–माले ने बुधवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस का आह्वान किया था। विरोध के समर्थन में बक्सर जिला इकाई ने समाहरणालय के समीप धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार को भूमिहीन परिवारों को पहले
पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध करानी चाहिए और इंदिरा आवास योजना के तहत उनके लिए घर बनवाना चाहिए। उसके बाद ही अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाने का औचित्य बनता है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि मौजूदा अभियान में गरीब और कमजोर तबके को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे ठंड के मौसम में कई लोग बेघर होने के कगार पर हैं। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद रहीं। वरिष्ठ नेताओं में जगनारायण शर्मा, हरेंद्र राम, कन्हैया पासवान, संध्या पाल, ओमप्रकाश सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बिहार की डबल इंजन सरकार की इस नीति की आलोचना की।































































































