बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के 50 साल पूरे होने पर ऐतिहासिक समारोह बक्सर खबर। रविवार को पटना में आयोजित बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ का स्वर्ण जयंती समारोह न केवल ऐतिहासिक रहा, बल्कि इसमें बक्सर जिले का भी खूब डंका बजा। संघ के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मुख्य अतिथि बीआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर आरके बोरा और डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर अमित बेदी की मौजूदगी में जिले के पूर्व सैनिकों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट नंद कुमार सिंह के सामने जब बक्सर की वीर नारी श्यामला देवी को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। वहीं, संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह और डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष हरिशंकर साहब को विशेष रूप से मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह के नेतृत्व में पहुंचे पूर्व सैनिकों का जोश देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में प्रदेश भर के सभी जिला अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर जिला से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक पटना पहुंचे थे। इनमें मुख्य रूप से सदर अनुमंडल अध्यक्ष सूबेदार मेजर जेपी सिंह, जय राम सिंह, फूलबदन यादव, मोहन यादव, तारा बाबू सिंह, अवध कुमार यादव, रवि कुमार सिंह, शिवजी ठाकुर, एमके दुबे, मोहम्मद सिराजुद्दीन, भोला राम, राजेश्वर सिंह, संतोष कुमार, बसुगत राम, जालम सिंह, सीताराम, गगन यादव, राजीव रंजन तिवारी, नंद मुरारी सिंह, कामता प्रसाद ठाकुर, आरएस प्रसाद, ललन तिवारी और रमेश सिंह सहित कई अन्य पूर्व सैनिक शामिल रहे।






























































































