बाढ़ पीड़ितों को पहले भी पहुंचाई थी मदद, अब सांप-बिच्छू के खतरे से मिलेगी निजात बक्सर खबर। युवा नेता आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी सिंह के नेतृत्व में युवाशक्ति की टीम गुरुवार को तीसरी बार भोजपुर जिले के जवइनिया गांव पहुंची। यह गांव इस समय कटाव और भीषण बाढ़ दोनों की मार झेल रहा है। गांव का मुख्य सड़क व नगर से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है और वहां पहुंचने का एकमात्र जरिया अब नाव ही है।गांव में घर-द्वार खो चुके लोग इस समय बांध पर किसी तरह गुजारा कर रहे हैं। बरसात में उन्हें खुले आसमान के नीचे जमीन पर सोना पड़ रहा है, जिससे हर वक्त सांप-बिच्छू का डर बना रहता है।
पहले दौरे में टीम ने खाद्य सामग्री और दूसरे दौरे में बक्सा, बाल्टी, मच्छरदानी, साड़ी, लुंगी, साबुन, सर्फ आदि राहत सामग्री बांटी थी। स्थिति देखकर टीम को लगा कि पीड़ित परिवारों को सोने के लिए खाट की सख्त जरूरत है। इसके बाद बक्सर से पिकअप पर खाट का खेप बिहिया लाया गया। वहां से नाव पर खाट लादकर करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जवइनिया पहुंचाया गया और परिवारों में बांटा गया।

खाट मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई और युवाशक्ति टीम की जमकर सराहना की। ग्रामीणों का कहना था कि इतने कठिन रास्ते से आकर मदद पहुंचना बड़ी बात है। खाट मिलने से अब जमीन पर सोने की मजबूरी खत्म होगी और सांप-बिच्छू का खतरा भी कम होगा। राहत वितरण में वजीर अंसारी, ओंकार मिश्रा, आशुतोष दुबे समेत कई सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।