बक्सर खबर। भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी की माता जी अब नहीं रहीं । सोमवार की शाम पटना के अस्पताल में उनका निधन हो गया। आज मंगलवार की शाम उनका अंतिम संस्कार बक्सर में किया गया। पार्टी नेताओं ने इस निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मां के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। बड़ी संख्या में लोग आज शाम गंगा घाट पहुंचे। वहां मिलकर चतुर्वेदी को सांत्वना दी।
दुख प्रकट करने वालों में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बबन उपाध्याय, शिवजी खेमका, माधव चन्द्र श्रीवास्तव, हिमांशु चतुर्वेदी, चन्द्रभूषण ओझा, प्रकाश पांडेय, ओम प्रकाश भुवन, जदयू के पर्वू अध्यक्ष अशेाक सिंह आदि शामिल रहे। इन लोगों ने बातचीत के क्रम में इसका दुख जताया। इस दौरान भाजपा के एमएलसी अवधेश नारायण सिंह ने भी यहां पहुंचकर दुख जताया।


































































































