-ब्रह्मपुर में संगठनात्मक समीक्षा बैठक सह सम्मान समारोह बक्सर खबर। बहुजन समाज पार्टी ब्रह्मपुर विधानसभा के तत्वाधान में ऊपरी ग्रहथा, ब्रह्मपुर में एक संगठनात्मक समीक्षा बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद विद्यार्थी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ई. रामजी गौतम मौजूद रहे। जिला प्रभारी महावीर यादव ने सभी अतिथियों को फूल-माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में कई कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर नेशनल कोऑर्डिनेटर लालजी मेधांकर ने कहा कि ब्रह्मपुर विधानसभा में बसपा का जनाधार तेजी से बढ़ा है। अब बसपा को नजरअंदाज करना किसी पार्टी के लिए संभव नहीं। इस बार बिहार में बसपा के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी।
राज्यसभा सांसद ई. रामजी गौतम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें और मिशन अंबेडकर व कांशीराम को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अब बिहार में नीली क्रांति लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। बदलाव की बयार चल चुकी है। जिला प्रभारी महावीर यादव ने कहा कि ब्रह्मपुर में संगठन पहले से कहीं अधिक मजबूत है। हमारे साथी पूरी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इस बार ब्रह्मपुर से बसपा को भारी बहुमत से जीत मिलेगी। मौके पर केंद्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल किशोर, जोन इंचार्ज सुमेश राम, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, प्रदेश महासचिव लालजी राम और अभिमन्यु कुशवाहा सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित थे।

बैठक में राजाधारी राम, शिवशंकर रजक, सर्वजीत महतो, अजीम मंसूरी, ललन राम, रामाशीष राम, अजय कुमार राम, राम स्नेही पासवान, घुरहू राम, रामनवमी राम, चन्द्रमा यादव, मुकेश यादव, सत्येंद्र यादव, सुरेन्द्र यादव, आकाश यादव, सचिन यादव, अरविन्द यादव, बड़क राम, शिवबहादुर पटेल, तथा साधु जी, प्रभावती देवी, मुनरी देवी, सबिता देवी, रेखा देवी, सुकेश्वरी देवी, उर्मिला देवी, कलावती देवी, कुशुम देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।