कार्यकर्ताओं का विरोध मार्च, टिप्पणी को बताया बिहार की संस्कृति पर हमला बक्सर खबर। दरभंगा की चुनावी सभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माता पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को एनडीए महिला मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बक्सर बंद का आह्वान किया गया। सुबह से ही शहर की सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा नजर आया। भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय के नेतृत्व में निकाले गए विरोध मार्च नगर के स्टेशन रोड, मेन रोड , पीपी रोड और वीर कुंवर सिंह चौक से होकर गुजरते हुए दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर कांग्रेस और राजद नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की और वक्ताओं द्वारा इस बयान को “बिहार की संस्कृति पर हमला” बताया।
बंद का असर मिला-जुला दिखा, शहर के यमुना चौक, मुनीम चौक, ठठेरी बाजार, गोला बाजार इलाकों में अधिकतर दुकानें बंद रहीं, जबकि शहर के अन्य मार्गों या मोहल्लों में समान्य दिनों की तरह नजारा दिखा। भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की माताजी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले राजद और कांग्रेस के नेता न केवल महिलाओं का अपमान कर रहे हैं, बल्कि बिहार की संस्कृति और संस्कारों को भी ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा “यह वही मानसिकता है, जिसने बिहार को जंगलराज के अंधकार में धकेल दिया था। अब जनता इन नेताओं को चुनाव में करारा जवाब देगी।” बंदी और विरोध मार्च में रानी चौबे, शिवजी खेमका, रामकुमार सिंह, संजय चौधरी, निर्भय राय, लक्ष्मण शर्मा, अमित पांडेय, सुशील राय, प्रमोद बाबा, सुमन श्रीवास्तव समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।