55 लीटर अवैध शराब जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी बरामद बक्सर खबर। जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ शुक्रवार को उत्पाद विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग इलाकों से कुल 55 लीटर अवैध शराब, एक बाइक और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी पर उत्पाद अधिनियम 30(ए) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गुप्त सूचना पर चौसा के अखौरीपुर निवासी हीरामन बिन के घर छापा मारा गया। यहां से 13.5 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई और हीरामन को गिरफ्तार किया गया।
बक्सर रेलवे स्टेशन से दानापुर खगौल निवासी रिक्की कुमार सिन्हा पकड़ा गया। उसके पास से आफ्टर डार्क व्हिस्की के 64 पीस और 8 पीएम व्हिस्की के 31 पीस कुल 17.1 लीटर बरामद हुए। इसी जगह से दानापुर जयराम बाजार निवासी छोटू कुमार को ऑफिसर चॉइस व्हिस्की के 39 पीस लगभग 6 लीटर के साथ पकड़ा गया। वहीं, दानापुर निवासी सागर कुमार के पास से 10.6 लीटर विदेशी शराब 59 पीस 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की मिली। डुमरांव के सफाखाना रोड से 28 वर्षीय गोवर्धन डोम को 1.5 लीटर देसी शराब के साथ और पुराना भोजपुर से 30 वर्षीय शशि चौधरी को 2 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया।
डुमरांव से ही एक काली पल्सर बाइक यूपी 60-0-9786 बरामद हुई। उस पर बंधी बोरी से दबंग देसी शराब के 82 पीस 16.4 लीटर मिले। बाइक और शराब जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में हो रही अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।