बक्सर खबर। भीम आर्मी के लोगों ने सोमवार की दोपहर एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उनका तेवर उग्र था, वे झंडे बैनर व महिलाओं की भीड़ लेकर आए थे। जिसे देखते हुए वहां लाठी पार्टी को बुला लिया गया था। प्रदर्शनकारियों से सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बात की। उन्होंने आप जिस विषय को लेकर आए हैं। उसका लिखित ज्ञापन सौंप दें।
कुल दस सूत्री मांग पत्र उन लोगों ने एसडीपीओ को दिखाया। जिसके बाद उनके शिष्टमंडल को एसपी से मिलने जाने दिया गया। इसमें भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बबलू आजाद शामिल थे। जिन्हें पुलिस ने 27 नंबर की रात सिमरी में हुए बैंक लूट मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। मीडिया से हुई बातचीत में बबलू ने भी उसका उल्लेख किया। देखें इससे जुड़ी पूरी रिपोर्ट।

































































































