फर्जी वीजा-टिकट थमाकर एजेंट फरार, पीड़ित परिवार ने थाने में दी शिकायत बक्सर खबर। बेटर फ्यूचर और अच्छी कमाई के ख्वाब लेकर विदेश जाने की तैयारी कर रहे एक शख्स को बड़ा झटका लगा। भरोसेमंद एजेंट बनने का नाटक रचकर एक ठग ने उससे 70 हजार रुपये की ठगी कर ली और फरार हो गया। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोन्धिला गांव का है, गांव के रहने वाले श्रीकांत सिंह से यह धोखा हुआ। श्रीकांत की पत्नी राजमुनि देवी ने इस पूरे मामले को लेकर साइबर थाना और मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि मोतिहारी निवासी पप्पू पांडे ने खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताया और कहा कि वह श्रीकांत को अच्छी नौकरी दिला देगा। पप्पू ने यह भी दावा किया कि उसका ऑफिस भोजपुर जिले के बिहिया चौराहा पर है।
परिवार का भरोसा जीतने के बाद एजेंट ने तीन बार में कुल 70 हजार रुपये की मांग की। पहली किस्त 14 अप्रैल को 10 हजार, दूसरी किस्त 1 मई को 40 हजार और तीसरी किस्त 3 जून को 20 हजार रुपये ऑनलाइन लिए गए। एजेंट ने 15 जून की फ्लाइट बताकर श्रीकांत को फर्जी टिकट और वीजा भी थमा दिया। लेकिन अचानक 7 जून को टिकट रद्द होने की सूचना दी गई और फिर वह एजेंट ऑफिस बंद करके फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने उसे तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल भी बंद मिला और अब उसका कोई अता-पता नहीं है।
“हमारा पूरा परिवार इस ठगी से सदमे में है,” यह कहना है राजमुनि देवी का। उन्होंने बताया कि श्रीकांत विदेश जाकर परिवार की आर्थिक हालत सुधारना चाहते थे, मगर अब ठगी का शिकार हो गए हैं। परिवार ने अब पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वे चाहते हैं कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उन्हें मेहनत की कमाई वापस मिले। इस मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी शंभू भगत ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच जारी है और जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।