-नौ बजे के बाद ईवीएम की बारी
बक्सर खबर। चारो विधानसभा सीट के लिए हुए पोस्टल बैलेट की गिनती का कार्य जारी है। नौ बजे के बाद ईवीएम का नंबर आएगा। आप सामने की तस्वीरें देखकर समझ सकते हैं। सभी टेबल खाली हैं। जिन पर ईवीएम की गिनती होनी है। वैसे मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है।
पहले घंटे में ज्यादा समय वज्र गृह को खालेने, उसकी सील का वीडियो बनाने और इलेक्शन एजेंट को जगह देने में लग जाता है। वैसे ताजा स्थिति यही है कि चारों विधानसभा के मतगणना कक्ष में पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं। कहीं से भी अभी स्पष्ट रुझान नहीं है। जैसा की हमने पहले भी बताया था। नौ बजे के बाद ही रूझान आने शुरू होंगे।


































































































