नए साल के जश्न से पहले तस्करों को झटका, गुंडे गांव का पंकज राय गिरफ्तार बक्सर खबर। नए साल के जश्न में खपाने के लिए यूपी से लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप को उत्पाद पुलिस ने वीर कुंवर सिंह पुल पर जब्त कर लिया है। तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए कार को चलते-फिरते तहखाने में बदल दिया था, लेकिन उनकी चालाकी काम न आई… वाहन जांच के दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक कार से 810 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि करीब तीन बजे उत्पाद इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बलिया की ओर से आ रही मारुति सुजुकी एस-एक्स फोर कार को रोका गया। ऊपर से देखने पर कार सामान्य प्रतीत हो रही थी, लेकिन जब गहन तलाशी ली गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
जांच में पाया गया कि कार की सीट के नीचे, डिक्की और चारों दरवाजों के अंदर खास तौर पर जगह बनाकर शराब छुपाई गई थी। तलाशी के दौरान 8 पीएम व्हिस्की की 440 बोतल (180 एमएल) और आफ्टर डार्क व्हिस्की की 370 बोतल (180 एमएल) बरामद की गई। कुल 145.800 लीटर शराब जब्त की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के गुंडे गांव निवासी हरीराम राय के 32 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार राय के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दिसंबर महीने और नए साल के आगमन को देखते हुए शराब तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाकर बिहार में शराब की खेप लाने की कोशिश कर रहे हैं। कभी यूरिया तो कभी मुर्गी दाना की आड़ में शराब तस्करी की जा रही है, लेकिन उत्पाद विभाग ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरने की ठान ली है। गौरतलब है कि पिछले आठ वर्षों से जिले के सीमावर्ती इलाकों में तस्करों और पुलिस के बीच यह आंख-मिचौली का खेल जारी है। बावजूद इसके अवैध शराब का कारोबार शहर से लेकर गांव तक तेजी से फैल रहा है। उत्पाद विभाग और बक्सर पुलिस लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस धंधे में युवाओं और यहां तक कि बच्चों की बढ़ती संलिप्तता समाज के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है।






























































































