तियारा बाजार में सेंधमारी, 70 हजार नकद और चांदी के सिक्के उड़ाए बक्सर खबर। तियारा बाजार स्थित मां चंडी इंटरप्राइजेज नामक हार्डवेयर व एल्युमिनियम की दुकान में बीती रात चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 70 हजार रुपये नकद और रखे गए चांदी के सिक्के उड़ा लिए। चोरों ने बड़ी ही चालाकी से दुकान के ऊपर का शेड काटकर अंदर घुसपैठ की। दुकान संचालक अमित कुमार चौबे ने राजपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
उनके अनुसार, चोरों ने काउंटर से नकद रुपये और झोले में रखे चांदी के सिक्के समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटनास्थल की जब जांच की गई तो दुकान के भीतर कई जगह नंगे पांव के निशान मिले, जिससे अंदेशा है कि चोर बिना चप्पल-जूते के ही घुसे थे ताकि आवाज न हो सके। सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।