–गांधी के विचारों से प्रेरित रन फॉर डीएवी की शुरुआत, दौड़ें दो किलोमीटर बक्सर खबर। महात्मा गांधी के आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इटाढ़ी रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ने रविवार की सुबह रन फॉर डीएवी नामक मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य वी. आनंद कुमार, शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह 6:30 बजे डीएवी परिसर से शुरू हुई यह दौड़ करीब दो किलोमीटर की दूरी तय कर संपन्न हुई। सुबह की ठंडी हवा और जोश से भरे युवा प्रतिभागियों ने गांधी जी के सत्य, अहिंसा, अनुशासन और सहयोग के संदेश को आत्मसात किया। दौड़ के दौरान सत्य ही शक्ति है और अहिंसा परम धर्म जैसे नारे लगाए।
दौड़ के बाद आयोजित सभा में प्राचार्य वी. आनंद कुमार ने कहा कि रन फॉर डीएवी केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है। इसका मकसद है विद्यार्थियों में नैतिकता, अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जगाना। उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी के विचार आज भी युवाओं के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं “सत्य, अहिंसा, आत्मनिर्भरता और स्वच्छता को अपनाकर ही हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं।” विद्यालय प्रशासन की ओर से सभी प्रतिभागियों को “रन फॉर डीएवी” प्रिंटेड टी-शर्ट दी गईं।छात्रों ने कहा कि यह दौड़ सिर्फ फिटनेस के लिए नहीं, बल्कि गांधी जी के विचारों को जीवन में उतारने की प्रेरणा बनी। शिक्षकों ने भी इसे सकारात्मक सोच और स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में उत्कृष्ट कदम बताया।