बक्सर खबर। अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं। आज रविवार को अपराह्न तीन बजे के लगभग उन्होंने इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम पर कैश लूट लिया। घटना अपराह्न तीन बजे के लगभग हुई। पांच-छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने महदह और जगदीशपुर के बीच स्थित गोदाम पर धावा बोला। वहां गोदाम इंचार्ज से लगभग 75 हजार रुपये एवं कर्मचारियों तथा गैस का ट्रक लेकर पहुंचे चालक को भी उन्होंने नहीं बख्शा। सबकी जेब से रुपये निकाल लिए। कुछ लोगों के मोबाइल फोन भी लेते गए।
गैस एजेंसी के संचालक मृत्युजय मिश्रा ने बताया कि इसकी सूचना डीएसपी और मुफस्सिल पुलिस को दी गई है। यह पहली घटना नहीं है जब इस एजेंसी के कर्मियों से लूटपाट हुई है। इसके अलावा शहर की गैस एजेंसी में भी पहले लूटपाट हो चुकी है। पिछले महीने भी सोनामती एवं कुंवर ज्योति गैस एजेंसी के ठेला वेंडर तक को अपराधियों ने नहीं छोड़ा। यह घटनाएं बता रही हैं। लूटपाट करने वाले अब हर उस व्यक्ति व व्यवसायी को निशाना बना रहे हैं। जिनके यहां प्रतिदिन रुपये की लेनदेन होती है। जिसका उदाहरण है लगातार बैंकों के ग्राहक सेवा केन्द्र चलाने वालों के साथ हो रही लूट।






























































































