-राजपुर थाना क्षेत्र के थे निवासी
बक्सर खबर। चौसा रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को अपराह्न तीन बजे के लगभग ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। उनकी पहचान राजपुर थाना के देवढ़ियां गांव निवासी शिवमुनि साह (65) के रूप में हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार स्टेशन के समीप खलाफतपुर गांव के सामने वे अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए। हालांकि वे ट्रेन से सफर कर रहे थे या पटरी पार कर रहे थे। इसकी स्पष्ट जानकारी रेल पुलिस के पास नहीं है।
पहचान होने के उपरांत उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस की देखरेख में पुराना सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने पूछने पर बताया परिजन भी यह नहीं बता सके कि वे किस काम से कहां और क्यों गए थे। उनके एक पुत्र विद्यालय में शिक्षक हैं। वे ही शव को लेने पुलिस के पास पहुंचे थे। उनके द्वारा भी कोई स्पष्ट जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।