-दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक कई रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध बक्सर खबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए विशेष ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का आवागमन वर्जित या आंशिक रूप से प्रतिबंधित रहेगा। गृह मंत्री के काफिले और कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए निम्न रूटों पर किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा- थाना चौक से नाथ बाबा पुल तक। नाथ बाबा पुल से थाना चौक। आईटीआई मोड़ से सेंट्रल जेल मोड़ तक और ज्योति प्रकाश चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक
चारपहिया, ई-रिक्शा, ऑटो व बाइक के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं- रूट 1: मठिया मोड़ → दानी कुटिया → गोलंबर → बाईपास → ज्योति चौक → आईटीआई रोड। रूट 2: गोलंबर → सिंडिकेट → ज्योति चौक → अम्बेडकर चौक → इटाढ़ी गुमटी। रूट 3: अम्बेडकर चौक → बाजार समिति → मठिया मोड़। सभा में आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहनों का रूट और पार्किंग। बाजार समिति के आसपास कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष रूट तय किए गए हैं- रूट 1: गोलंबर → सिंडिकेट → ज्योति चौक → अम्बेडकर चौक → बाजार समिति (पार्किंग) रूट 2: चौसा → मठिया मोड़ → आईटीआई मोड़ → डी.ए.वी. मोड़ → अम्बेडकर चौक → बाजार समिति (पार्किंग) रूट 3: इटाढ़ी → पांडेय पट्टी → गुमटी → बाजार समिति (पार्किंग)
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, मरीजों के वाहन और अन्य आवश्यक सेवाओं पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्रियों को अपने टिकट साथ लेकर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है, ताकि जांच के दौरान कोई परेशानी न हो। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि अनावश्यक रूप से चारपहिया वाहनों का प्रयोग न करें। बड़े वाहनों की शहर में एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।