बक्सर खबर। मुसाफिर गंज मदरसा कमेटी ने अपने नए सदर का चुनाव कर लिया है। पुरानी कमेटी को भंग कर वहां नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया है। कुछ दिन पहले वहां हुए विवाद के कारण पुरानी कमेटी को भंग किया गया है। नए पदेन लोगों में मो मोहर्रम अली को सदर एवं डा: निसार अहमद को सेक्रेटरी मनोनित किय गया है। दारुलउलुम अशरफिया मुख्तारूल उलुम मुसाफिर गंज की समस्त देखरेख यह पदेन सदस्य करेंगे।


































































































