बक्सर खबर। बढ़ते अपराध को लेकर युवा छात्र अजय राय ने आम व्यक्ति के सुरक्षा के संदर्भ मे बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा को ज्ञापन सौपा। युवा ने डुमराँव के सफखना रोड की तरफ उनका ध्यान दिलाया। जहां आए दिन मनचलों के कारण समस्या खड़ी हो रही है। पथभ्रष्ट युवा वैसे जगहों पर एकत्रित होते हैं। जहां कोचिंग क्लास चलते हैं। ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। सुन-शान जगहो पर रोजाना पुलिस की गश्ती हो। डुमराँव के दो मुख्य बाजार गोला रोड और चौक पर पुलिस की तैनाती हो ।
जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे । डुमराँव के गर्ल्स हाई स्कूल जैसे कि सुमित्रा महिला महाविद्यालय एवं महारानी उषा रानी गर्ल हाई स्कूल कैम्पस के समीप क्लास शुरू होने के पहले और खत्म होने के बाद पुलिस की कड़ी निगरानी हो। ताकि, मनबढ़ो द्वारा छात्र-छात्राएं को आवागमन मे किसी प्रकार का अगर कोई बाधा उतपन्न करता है तो उसी समय दंण्डित किया जाए। ऐसा होगा तो लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा होगा।



































































































