-मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर पूरे बिहार में चल रहा है प्रदर्शन
बक्सर खबर। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संर्घष समिति,पटना के आह्वान पर आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने लंबित मांग मानदेय में बढ़ोतरी की पूर्ति को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पाँचवे दिन भी बाल विकास कार्यालय बक्सर के समक्ष जारी रही। जिसकी अध्यक्षता आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बक्सर प्रखंड अध्यक्ष पुष्पा देवी ने किया व संचालन पूनम चौबे ने किया । आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के मांगों को एआईएसएफ प्रदेश उपाध्यक्ष बब्लूराज ने समर्थन करते हुए कहा कि सरकार के समाज कल्याण मंत्री के समक्ष व प्रधान सचिव की उपस्थिति में गत 21 जुलाई वर्ष 2022 को आईसीडीएस निदेशालय के निदेशक के साथ मांग पत्र पर बनी सहमति में मानदेय में बढ़ोतरी को अब तक लागू नहीं किया जा सका है।
वही विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय को दोगुना करने की बात कहते थे। लेकिन, महागठबंधन की सरकार बनते ही सेविका और सहायिका के मांगों को दो गुना करना भूल गई। यह सरकार का उदासीनता है और आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के साथ दोहरापन व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं है। आने वाले समय में यह आंदोलन और मजबूत होगा और इस आंदोलन के साथ छात्र भी अब जुड़ेंगे। वहीं सेविका सहायिका मंजू देवी, मंतीरा देवी, शीला चौबे, पुष्पा देवी, आशा देवी, सरोज देवी, नीतू देवी इत्यादि उपस्थित रहीं।

































































































