कुर्की जप्ती के डर से खुद पहुंचे सीजेएम कोर्ट, अब तक 11 आरोपी जेल में, 8 अब भी फरार बक्सर खबर। बहुचर्चित अहियापुर तिहरे हत्याकांड में शामिल दो फरार आरोपियों ने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय स्थित सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। ये वही आरोपी हैं जिनके घर पर 13 जून को राजपुर थाना पुलिस द्वारा कुर्की-जप्ती का नोटिस चस्पा किया गया था। पुलिस आज घर की संपत्ति जब्त करने वाली थी, लेकिन कार्रवाई के ठीक पहले ही वीरेंद्र यादव और उनके पुत्र संदीप यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गुरुवार को राजपुर पुलिस द्वारा अहियापुर निवासी महेंद्र यादव के पुत्र विकास यादव और शिवम यादव के घरों की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड में कुल 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इनमें से 11 आरोपी अब तक जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। इन 11 में से 7 ने कोर्ट में सरेंडर किया, जबकि 4 को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि जिले के अहियापुर गांव में हुई इस वारदात ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था। बीते दिनों गांव में 6 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया गया था, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी तीन घायलों का इलाज अब भी जारी है। घटना को लगभग एक माह हो चुका है, लेकिन अब भी 8 आरोपी फरार चल रहे हैं। अब सभी की नजर इस पर टिकी है कि क्या ये आरोपी भी कोर्ट का रास्ता चुनेंगे या पुलिस की गिरफ्त में आएंगे।































































































